कांडी: बरवाडीह गावँ के एक युवक सोन नदी में डूबने से हुआ लापता,खोजबीन जारी…
साकेत मिश्र
कांडी थाना क्षेत्र के बरवाडीह गांव निवासी बब्लू साव का 12 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार सोन नदी में डूब गया। स्थानीय गोताखोरों ने काफी खोजबीन की। फिर भी उसका कुछ आता-पता नही चल सका है। नदी में गहरा पानी होने के कारण तलासी में परेशानी आ रही है। विदित हो कि 12 वर्षीय नीतीश सोन नदी में रविवार को अपनी मां सुनैना देवी के साथ कासी व जलावन लेने गया था। साथ में पार्वती देवी, ममता देवी सहित दो अन्य महिलाएं भी थीं। उसी दौरान नीतीश पानी के किनारे गया, जहां पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया। बेटे को डूबता देख माँ सुनैना ने अपनी साड़ी खोलकर नदी में फेंकी, किन्तु साड़ी को वह पकड़ नहीं सका। बेटे को बचाने के आतुर में माँ भी डूबने लगी थी। साथ कि दूसरी महिलाओं ने सुनैना की बाल को पकड़कर नदी के पानी से बाहर निकाला। नहीं तो बेटे के साथ माँ भी डूब जाती।मां ने बताया कि मैं अपने बेटे को नदी में जाने से रोक रही थी, किन्तु वह जिद्द कर चला गया। वह अपनी माँ की सहायता के लिए कासी व जलावन हेतु चला गया था।
खोजबीन अभी भी जारी है।