चंदवा: लूट: नेशनल हाईवे 39 पर डकैती, लगभग दो दर्जन वाहनों में हुई लूट,झामुमो के गढ़वा जिला उपाध्यक्ष और भाजपा नेता भी लुट गए
चंदवा: रांची-मेदिनीनगर मार्ग एनएच 39 पर लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र में कटपुलिया के समीप गुरुवार की रात करीब 8 बजे मार्ग डकैती हुई. क़रीब दो दर्जन से अधिक वाहनों से लूटपाट की गई. इस डकैती के दौरान बदमाशों ने वाहन चालकों के साथ मारपीट भी की. डकैती की इस घटना के शिकार गढ़वा के झामुमो जिला उपाध्यक्ष मुक्तेश्वर पांडे एवं लातेहार के युवा भाजपा कार्यकर्ता भी हुए. घटना के शिकार गैस वाहन चालक ने बताया कि कटपुलिया के पहले गाड़ियों से लूटपाट की गयी. इस दौरान कई लोगों के साथ मारपीट करते हुए डकैतों ने घटना को अंजाम दिया.
इधर लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने मामले की सूचना मिलते ही चंदवा पुलिस को घटनास्थल भेजा. जहाँ पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए बदमाशों पर फायरिंग की. फायरिंग होते देख डकैत मौके से भाग गए. वही प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लूटपाट कर रहे गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने धर दबोचा है और उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस के पहुंचने के बाद आवागमन सुचारू रूप से शुरू हो सका. बता दें कि नेशनल हाईवे 39 पर लूटपाट की घटनाओं पर विराम लगा हुआ था लेकिन अचानक हुई इस घटना से यात्रियों में आक्रोश के साथ-साथ दहशत का माहौल देखा जा रहा है.