Advertisement

धुरकी: करंट लगने से युवक की मौत

Share

कृष्णा यादव(टाईगर)



धुरकी । गढ़वा । धुरकी थाना क्षेत्र अंतर्गत खाला पंचायत के सरईदाहा टोला निवासी मुस्तफा अंसारी की मौत 440 विद्युत स्पर्शघात की चपेट मे आने से सोमवार को हो गई। घटना के संबंध मे प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की मुस्तफा अंसारी नित दिनचर्या की तरह सोमवार को वाटर पंप मोटर से अपने धान की फसल मे पानी पटा रहा था इसी दौरान पानी पटाने के बाद वह नहाने की तैयारी कर रहा था, तभी अचानक मोटर मे धाराप्रवाह तार का स्पर्श खेत मे भरे पानी मे हो गया। तभी वह खेत मे गया और 440 करंट के स्पर्श मे आ गया और खेत मे ही तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया, इस दौरान इस घटना को आसपास के लोग व परिजन की नजर भी नही पड़ी, इसके बाद मुस्तफा का खेत मे मौत हो गया तबतक लोगो की निगाह भी मुस्तफा पर पड़ी और तब लोग आनन-फानन मे दौड़कर पहले विद्युत तार का संपर्क मोटर से काटा तब मुस्तफा उठाकर सीएचसी धुरकी मे भर्ती कराया। वहीं इधर भर्ती कराने के बाद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिनेश कुमार ने मुस्तफा को मृत घोषित कर दिया। वहीं मृत मुस्तफा की पत्नि मा का इधर रो-रोकर बहुत बुरा हाल हो रहा था। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने मृत मुस्तफा का शव अंत्यपरीक्षण के लिए धुरकी पुलिस को सौप दिया है। इधर पुलिस शव का पंचनामा कर अंत्यपरीक्षण के लिए भेजने मे जुट गई है। इस दौरान पीएसआइ राजबल्लभ कुमार, मुखिया महबूब अंसारी, मुखिया प्रतिनिधी साबीर अंसारी, शशी कमलापुरी अनवर अंसारी, अफजल अंसारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!