धुरकी : कदवा उर्फ लिखनीधौरा गांव मे विधायक प्रतिनिधी के घर पहुंचकर बीससुत्री अध्यक्ष व JMM नेता ने किया गहरा दुख प्रकट
कृष्णा यादव(टाईगर)
धुरकी । गढ़वा । धुरकी प्रखंड क्षेत्र के भंडार पंचायत अंतर्गत कदवा उर्फ लिखनीधौरा गांव स्थित विधायक प्रतिनिधी रामप्रवेश प्रसाद गुप्ता के घर गुरूवार को बीससुत्री अध्यक्ष इंजीनियर ओबैदुल्लाह हक अंसारी जेएमएम नेता इसराइल खान पहूंचकर विधायक प्रतिनिधी के पिता 65 वर्षीय दुखी साव की मृत्यु की घटना की खबर से आहत होकर दोनो ने गहरा दुख प्रकट किया है। बीससुत्री अध्यक्ष और जेएमएम नेता इसराइल खान ने विधायक प्रतिनिधी रामप्रवेश प्रसाद गुप्ता से उनके पिता की मृत्यु की घटना के बारे मे पुरी जानकारी प्राप्त की। विधायक प्रतिनिधी ने बताया की उनके पिता किडनी की बिमारी से ग्रसित थे और उनका इलाज भी लंबी अवधी से चल रहा था, वहीं इसी बीच उनका तबीयत अचानक बिगड़ गया इसके बाद पिता को लेकर रांची मे इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती भी कराया गया। और इलाज के दौरान ही उनकी मृत्यु हो गई। विधायक प्रतिनिधी ने बताया की उनके पिता की मृत्यु के बाद घर परिवार के सभी लोग काफी दुखी हैं। वहीं बीससुत्री अध्यक्ष व जेएमएम नेता ने कहा की विधायक प्रतिनिधी रामप्रवेश के पिता एक अच्छे और कुशल स्वभाव के व्यक्ति थे उनकी मृत्यु के बाद वह अपने भरे पुरे परिवार को छोड़कर चल बसे। नेताओ ने कहा की विधायक प्रतिनिधी रामप्रवेश प्रसाद गुप्ता के इस दुख की घड़ी मे वे लोग साथ हैं, नेताओ ने कहा की इस अपूरणीय क्षति के बाद विधायक प्रतिनिधी के साथ वे लोग खड़े हैं।