रमना: भगवान विश्वकर्मा की पूजा जाति एवं धर्म से उठ कर की जाती है: अनंत
रमना
प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में भगवान विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनाई गई. इसमें मुख्य रूप से भोगोडीह स्थित सुपर पावर ग्रिड,परसवान ग्रिड स्थित मडवानिया,टंडवा,कर्णपुरा,बहियारकला,बिवाटीकर सहित कई गावों में भगवान विश्वकर्मा का प्रतिमा रखकर पूजा अर्चना कर प्रसाद का वितरण किया गया.वही कई जगहों पर भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
हरादाग कला छठ घाट के समीप भक्ति जागरण का कार्यक्रम उद्घाटन पूर्व विधायक से झामुमो नेता अनंत प्रताप देव, ताहिर अंसारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शुरुआत किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव ने कहा कि आज सृष्टि का निर्माण कर्ता भगवान विश्वकर्मा हैं. उन्होंने कहा की भगवान विश्वकर्मा का पूजा जाति एवं धर्म से उठ कर पूजा पाठ की जाती रही है. मौके पर ताहिर अंसारी,प्रदीप सिंह, रोहित वर्मा,अनुज कुमार चंद्रवंशी, सुकून चौधरी,मनोरंजन गुप्ता, रमाकांत साह,लल्लू साह,सुरेंद्र यादव सहित कई लोग मौजूद थे.