Advertisement

धुरकी : शुरू व धोबनी गांव मे आंगनवाड़ी केंद्र भवन का मुखिया प्रतिनिधी ने बीडीओ अरूण कुमार सिंह के उपस्थिती मे किया शिलान्यास

Share



कृष्णा कुमार यादव

धुरकी । गढ़वा । धुरकी प्रखंड क्षेत्र के खुटिया पंचायत अंतर्गत शुरू व रक्सी पंचायत के धोबनी गांव मे बीडीओ अरूण कुमार सिंह की उपस्थिति मे नए आंगनवाड़ी केंद्र भवन का शिलान्यास रविवार को जनप्रतिनिधियों ने किया है। इस दौरान बीडीओ ने कहा की प्रखंड के विभिन्न गांव मे स्थापना काल से ही आंगनवाड़ी केंद्र भवन के अभाव मे जहां-तहां और कहीं-कहीं किराए पर चलता था। वहीं प्रखंड क्षेत्र के वैसे आंगनवाड़ी केंद्र जो भवन के अभाव मे सुव्यवस्थित ढंग से सही-सही संचालन नही हो पाता था। बीडीओ ने कहा की भवनहीन आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए उनके द्वारा पुर्व मे विभाग को प्रस्ताव भेजा गया था इसके बाद प्रशासनिक स्वीकृती मिलते ही उन्होने स्वयं संबंधित गांव मे भवन निर्माण के लिए उपर्युक्त भुमि का चयन कर जल्द से जल्द निर्माण कराने के लिए तीव्र गति से काम भी लगवा दिया है। इधर खुटिया पंचायत अंतर्गत शुरू मे पुर्व प्रमुख विनोद कोरवा मुखिया प्रतिनिधी इसलाम खान व उपमुखिया धीरेंद्र कुमार ने आंगनवाड़ी भवन नवनिर्माण के लिए शिलान्यास कर लेआउट कराया है। मुखिया प्रतिनिधी ने कहा की शुरू गांव आदिम जनजातीय बाहुल्य गांव है तथा यहां आंगनवाड़ी भवन नही रहने के कारण पांच वर्ष तक के छोटे-छोटे बच्चो को नियमित पोषाहार और नर्सरी का पढ़ाई सुव्यवस्थित ढंग से नही हो पाता था, वहीं अब भवन का निर्माण होने के बाद सेविका और सहायिका दोनो को सुव्यवस्थित ढंग से केंद्र चलाना पड़ेगा। इस दौरान मनरेगा जेई राकेश रंजन दीपक सिंह राजेश कोरवा, मंगल यादव, जगदीश यादव, सुमंत यादव, शंकर यादव, रेवत यादव,अंगलेश यादव, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!