Advertisement

श्री बंशीधर नगर:पीडीएस का 80 बोरा गेहूं ग्रामीणों ने पकड़कर प्रशासन को सौंपा

Share

जप्त गेहूं के साथ उपस्थित मजिस्ट्रेट


श्री बंशीधर नगर- प्रखंड के भोजपुर पंचायत स्थिति टीकुलडीहा ग्राम में प्रभु साह के मुर्गी फार्म में पीडीएस का 80 बोरा गेहूं ग्रामीणों के ने पकड़कर प्रशासन को सौंप दिया है.ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह 5 बजे एक ट्रैक्टर पर पीडीएस का गेहूं लदा हुआ भोजपुर के पश्चिम टोला स्थित स्वीटी जागृति समूह में आया था फिर वहां से वापस आकर प्रभु साह के मुर्गी फार्म में गेहूं को उतारा गया.ग्रामीणों को शक होने पर प्रभु शाह के मुर्गी फॉर्म में देखा गया तो वहां पर भारी मात्रा में गेहूं पाया गया. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी एसडीओ आलोक कुमार एवं थाना प्रभारी को दूरभाष के माध्यम से दिया. एसडीओ आलोक कुमार के निर्देश पर मजिस्ट्रेट अजय तिर्की एवं पुअनि सुनील दास प्रभु साह के मुर्गी फार्म में पहुंचकर गेहूं को जप्त कर थाना ले आये है. ग्रामीणों ने बताया कि पीडीएस का गेहूं उतारकर ट्रैक्टर फरार हो गया है. पीडीएस का गेहूं प्रभु साह के मुर्गी फार्म में बोरा बदलने के लिये रखा गया था .पीडीएस का बोरा को भी बदल लिया गया था.सभी पीडीएस के बोरा को बगल के स्कूल के नजदीक झाड़ी में छुपा दिया गया था.ग्रामीणों के द्वारा खोजबीन कर प्रशासन को बोरा भी सौंप दिया गया है. ग्रामीणों ने कहा कि गेहूं किसका है इसकी जांच कर प्रशासन पीडीएस का गेहूं कालाबाजारी करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई करें. पीडीएस का बोरा में जो मुहर लगा हुआ है वह मध्य प्रदेश का है. पीडीएस के गेहूं की कालाबाजारी मध्य प्रदेश से झारखंड तक किया जा रहा है. अनुमंडल पदाधिकारी आलोक कुमार ने कहा कि सुबह में लोगों के द्वारा दूरभाष के माध्यम से जानकारी दिया गया कि भोजपुर में पीडीएस के गेहूं का ट्रांसपोर्ट हो रहा है. जानकारी मिलते ही मजिस्ट्रेट भेजकर जांच किया गया .प्रथम दृष्टया 70-80 बोरा गेहूं मध्य प्रदेश पीडीएफ का है. उन्होंने कहा कि हम लोगो द्वारा गहनता से जांच कर उचित करवाई किया जाएगा.उन्होंने कहा कि पिछले दिनों एक ट्रक गेहूं पकड़ा गया था.उन्होंने कहा कि कहीं ना कहीं लोग जागरूक हो रहे हैं.उन्होंने कहा कि कहीं किसी को भी कुछ सूचना मिलती है तो हमें जानकारी दें कालाबाजारी करने वाले लोगों पर कार्रवाई किया जाएगा.


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!