Advertisement

पटना: नूतन राजधानी अंचल में तैयार हुआ पटना नगर निगम का सैनिटरी मार्ट, अब तक 28 वाहनों की हुई मरम्मत

Share


*नगर निगम के वाहन के स्पेयर पार्ट्स एवं सेनिटेशन सामग्री हर वक्त मौजूद रहेगी*

*नगर निगम द्वारा गुणवत्ता की होती रहेगी जांच, रजिस्टर्ड एजेंसियों द्वारा ही लिया जा रहा पार्ट्स एवं मटेरियल*

पटना: पटना नगर निगम द्वारा *सैनिटेशन मार्ट की शुरुआत की जा रही है।नूतन राजधानी अंचल में यह पूरी तरह से तैयार हो गया है एवं इसकी सुविधा भी पटना नगर निगम को मिलने लगी है। दो माह में 28 वाहनों की रिपेयरिंग की जा चुकी है। बता दें कि पटना नगर निगम के इस सैनिटेशन मार्ट में वाहनों के स्पेयर पार्ट, टायर – ट्यूब विभिन्न सामग्रियां मौजूद है जिससे गाड़ियों में किसी भी तरह की कमी होने पर तुरंत उसे रिपेयर किया जा सके। जिससे आम जनों को मिलने वाली सफाई एवं अन्य तरह की सुविधाओं में वाहनों के कारण कोई समस्या ना आए। गौरतलब है कि नगर निगम के इस सैनिटेशन मार्ट में सभी रजिस्टर्ड एजेंसियों द्वारा पार्ट्स उपलब्ध करवाए गए है एवं उनकी गुणवत्ता की जांच नगर निगम के स्तर पर हो रही है। वाहनों में जल्दी से खराबी ना आए एवं कम गुणवत्ता वाले पार्ट्स आदि की समस्या की शिकायत दूर मार्च के बनने से दूर हो रही है। इसके साथ ही सफाई में इस्तेमाल होने वाले चूना ब्लीचिंग पाउडर झाड़ू खुदा बेरछा आदि सभी सामग्रियों इस मार्ट में मौजूद है।

*अब तक हुए वाहनों की मरम्मती*

*क्लोज टीपर – 23*
*टाटा 407 – 4*
*जेसीबी – 1*


*सैनेटरी मार्ट की विशेषताएं*

*1. आवश्यकता की पूर्ति के अनुरूप पहले से ही पार्ट्स मौजूद होंगे जिससे आसानी से वाहनों को रिपेयर किया जा सके।*

*2. पटना नगर निगम द्वारा रजिस्टर्ड एजेंसी के ही पार्ट्स ही उपलब्ध होंगे।*

*3. नगर निगम द्वारा गुणवत्ता के सभी मानकों की लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी।*

*4. आवश्यक पार्ट्स एवं सैनिटेशन सामग्री सटॉक में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहेगी जिससे किसी भी तरह की स्थिति होने पर नगर निगम समस्या का निराकरण कर सकता है।*

*5. वाहनों की खराबी के कारण नगर निगम की सेवा में विलंब नहीं होगा।*


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!