श्री बंशीधर नगर: जय बजरंगबली क्लब के सदस्यों की बैठक संपन्न, अध्यक्ष बने कुलदीप और सचिव बने वीरेंद्र
श्री बंशीधर नगर: दुर्गा पूजा मनाने को लेकर सोमवार की शाम नरखोरिया खुर्द शिव मंदिर के प्रांगण मे जय बजरंगबली क्लब के अध्यक्ष सूर्यदेव मेहता की अध्यक्षता में बैठक आयोजित किया गया। बैठक में हर्षोल्लास के साथ दुर्गा पूजा मनाने का निर्णय लिया गया। तत्पश्चात पूजा का कमिटी चुनाव किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से कुलदीप मेहता को अध्यक्ष,ओम प्रकाश मेहता को उपाध्यक्ष बनाया गया। जबकि सुरेंद्र मेहता को कोषाध्यक्ष,बीरेंद्र मेहता को सचिव बनाया गया। वही संरक्षक पद पर जय प्रकाश कुमार उर्फ चुनमून को बनाया गया. वही उपेंद्र मेहता(राजु),अभय कुमार,ब्रजेश मेहता,छोटन मेहता, अवध गिरी का सर्वसम्मति से मनोनयन हुआ।साथ ही समिति के सदस्य के रूप में रामाधार मेहता, नकक्षेदी मेहता, बिगन राम घूरन राम, रामप्रीत मेहता, अशर्फी मेहता, भूखन मेहता, हरिहर गिरी, मुनेश्वर मेहता, सीता राम प्रसाद सहित 35 के नाम शामिल है।
जयबजरंगबली क्लब के अध्यक्ष सुर्य देव मेहता ने बताया कि कोरोना के कारण दुर्गा पूजा महोत्सव धूम धाम से नही मनाया गया था, लेकिन इस वर्ष दुर्गा पूजा का त्योहार बड़े ही धूम धाम से मनाया जायेगा, जिसकी तैयारी को लेकर हमसभी अभी से ही लग चुके हैं. उन्होंने कहा की इस दुर्गा पूजा में भव्य पंडाल बनाने की तैयारी है.