मुजफ्फरनगर : थाना खतौली पुलिस द्वारा दौराने चेकिंग 02 शातिर वाहन चोर अभियुक्त गिरफ्तार। कब्जे से चोरी की 06 मोटरसाइकिल व अवैध शस्त्र बरामद।
नितिन शर्मा|मुजफ्फरनगर
जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर वाहन चोर/लुटेरे अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी खतौली के कुशल नेतृत्व में थाना खतौली पुलिस द्वारा शनिवार की रात को दौराने चेकिंग 02 शातिर वाहन चोर अभियुक्तगण को आदमपुरमोचड़ी-कढली चौराहा से मय चोरी की 02 मोटरसाइकिल व अवैध शस्त्र के गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की निशादेही पर चोरी की 04 मोटरसाइकिल अभियुक्त आसिफ उर्फ लोहरु के मसकन से बरामद की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम व पता
1. आसिफ उर्फ लोहरु पुत्र इंसाद निवासी सद्दीकनगर कस्बा व थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
2. अजीम पुत्र महरुद्दीन उर्फ कल्लू निवासी मौ0 सराफत कस्बा व थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
बरामदगीः-
➡️02 मोटरसाइकिल हीरो होण्डा स्पलैण्डर बिना नम्बर प्लेट।
➡️02 मोटर साइकिल स्पलैण्डर प्लस बिना नम्बर प्लेट।