मुजफ्फरनगर: 240 पुलिसकर्मियों के लिए बन रहा 12 मंजिला ऊंचा टावर
नितिन शर्मा| मुजफ्फरनगर। किराए के भवन में रहने के लिए इधर से उधर परेशान घूमने वाले पुलिसकर्मियों को मार्च 2023 तक नया भवन रहने के लिए मिल जाएगा।यह भवन 12 मंजिला ऊंचा है। इस भवन में 240 पुलिसकर्मियों को रहने की सुविधा मिलेगी।
जिले में पुलिसकर्मियों को रहने के लिए परेशानी है। वैसे तो रहने के लिए पुलिस लाइन में काफी बैरक बनी हुई हैं। महिलाओं के लिए रहने वाली भी बैरक अलग से बनी हुई हैं। थानों में भी रहने वाले पुलिसकर्मियों के लिए बैरक बनाई गई है, फिर भी पुलिसकर्मी किराए पर रहने के लिए मजबूर हैं। शासन के आदेश पर जिले के आधा दर्जन थानों में बनाए गए लाखों की कीमत से नए भवनों का उद्घाटन किया था। इससे भी जिले के सैकड़ों पुलिसकर्मियों व दारोगाओं को रहने व बैठने के लिए स्थान मिला था।
आरआई कंपाउंड में सत्र 2021-22 से बन रहे भवन में 12 मंजिल बनाई जा रही हैं। एक मंजिल पर बीस पुलिसकर्मी रहेंगे। निचले स्तर पर पार्किंग बनाई जाएगी। उसे इतना बड़ा बनाया जाएगा, जिसमें आवश्कता पड़ने पर किसी छोटी पार्टी की व्यवस्था की जा सके। थाना सिविल लाइन के पीछे आरआई कंपाउंड में बन रहा 12 मंजिला भवन जिले में सबसे ऊंचा भवन है। एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय का कहना है कि जिले में पुलिसकर्मियों के लिए और भी आवास बने हैं। लेकिन सिविल लाइन थाने के पीछे 200 से अधिक पुलिसकर्मियों के लिए एक ही बड़ा भवन बनाया जा रहा है, जिससे पुलिसकर्मियों को किराए के आवास से राहत मिलेगी।