गढ़वा: बीजेपी जिला मीडिया प्रभारी ने हर घर नल योजना के शिलान्यास कार्यक्रम में बैनर पर प्रधानमंत्री की तस्वीर नहीं होने पर आपत्ति जताई
अतुलधर दुबे
गढ़वा: जिला मीडिया प्रभारी विवेकानंद तिवारी ने गढ़वा प्रखंड के दुबे मरहटिया गांव में झामुमो द्वारा आयोजित केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना हर घर नल जल योजना के शिलान्यास कार्यक्रम में बैनर पोस्टर में प्रधानमंत्री की तस्वीर नहीं होने पर कड़ी आपत्ति जाहिर करते हुए कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के लोग राज्य सरकार की विफलता पर पर्दा डालने के लिए केंद्र प्रायोजित योजना चाहे वह हर घर जल नल योजना हो या मनरेगा की योजना हो, स्वच्छ भारत मिशन की योजना हो, नगर पंचायत की योजना हो या ग्राम पंचायत की योजना हो, पब्लिक को दिखाने के लिए गाजे बाजे के साथ शिलान्यास कर ढोंग रचते चल रहे हैं।
श्री तिवारी ने कहा कि आज दुबे मरहटिया गांव में जो शिलान्यास कार्यक्रम हुआ, उसमें कार्यपालक पदाधिकारी मौजूद नहीं थे। जब मैंने दूरभाष के माध्यम से कार्यपालक पदाधिकारी से कार्यक्रम में बैनर पोस्टर पर मोदी जी की तस्वीर नहीं होने पर आपत्ति जताई तो उन्होंने इस कार्यक्रम की जानकारी नहीं होने की बात कही।
श्री तिवारी ने कहा कि हर घर नल योजना केंद्र सरकार की अति महत्वकांक्षी योजना है, जिसकी शुरुआत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 2019 में किया था। इस योजना के माध्यम से देश के प्रत्येक घर तक स्वच्छ पानी उपलब्ध करवाया जाना है। जिसके लिए सरकार द्वारा प्रत्येक घर तक नल का कनेक्शन उपलब्ध करवाया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक घर तक स्वच्छ पानी उपलब्ध करवाने का लक्ष्य 2024 तक निर्धारित है। देश के प्रत्येक घर में स्वच्छ पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिए मोदी जी की सरकार दिन रात कार्य कर रही है।