मुंगेर: पुलिसिया शक्ति के बावजूद शहर में जारी है अवैध लॉटरी का कारोबार

अवैध लॉटरी के साथ 3 विक्रेता गिरफ्तार, संचालक फरार
पहले की तरह इस बार भी संचालक भागने में रहा सफल
डॉ शशि कांत सुमन
मुंगेर।शहर में पुलिसिया शक्ति के बावजूद अवैध लॉटरी का कारोबार परवान पर है। अवैध लॉटरी के खिलाफ अगर पुलिस को कोई सूचना आम लोगों के द्वारा दिया जाता है तो महज खानापूर्ति के लिए पुलिस छापेमारी कर विक्रेता को गिरफ्तार अपनी जिम्मेदारी को पूरी कर लेते हैं। लेकिन पुलिस ने अवैध लॉटरी के संचालक को गिरफ्तार करने में अभी तक सफल नहीं हुई है। जिसके कारण शहर में अवैध लॉटरी का कारोबार पुलिस के संरक्षण में हमेशा से फलता फूलता रहा है। जनता के शिकायत पर पुलिस ने छापेमारी कर शहर के तीन कमजोर लॉटरी के विक्रेता को गिरफ्तार कर भले ही अपनी पीठ थपथपा ली हो पर आज भी आनंद मार्ग मोहनपुर रोड के अवैध लॉटरी संचालक पुलिस गिरफ्त से बाहर है। हालांकि छापामारी में गिरफ्तार लॉटरी विक्रेता छोटी केशोपुर नक्की नगर निवासी शिवनाथ बिहारी उर्फ शिबू, बड़ी केशोपुर गुरुद्वारा निवासी नंदकिशोर एवं काली नंबर – 2 सदर बाजार निवासी रोहित कुमार ने बताया कि हम लोग पर तो हमेशा से कार्रवाई होते रहा है पर अवैध लॉटरी के मुख्य सरगना आनंद आनंद मार्ग मोहनपुर रोड निवासी शिवकुमार,शशि कुमार बंटी कुमार, विकी पर क्यों नहीं पुलिसिया कार्रवाई होता है जबकि यह सभी लोगों का उठना बैठना थाना मैं होता है और टाइगर मोबाइल के साथ बड़ा गहरा लगाव देखा जाता है। इसके बावजूद इन लोगों का गिरफ्तारी नहीं होना यह पुलिसिया कार्रवाई पर बड़ा सवाल है खड़ा होता है। वैसे हम लोग गरीब हैं और बेरोजगार है अवैध लॉटरी गली मोहल्ला में बेचकर 200 से 300 सौ रुपए कमाकर किसी तरह अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं पर मोटी रकम संचालक को जाता है उस पर कारवाई होगा तभी शहर से अवैध लॉटरी का कलंक दूर हो सकेगा। बरहाल अवैध लॉटरी के खिलाफ चले अभियान के बारे में आदर्श थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार ने 3 लोगों के गिरफ्तारी होने की पुष्टि करते हुए 130 अवैध लॉटरी बरामद हुआ है गिरफ्तार सभी लॉटरी के विक्रेता से पूछताछ करने के बाद कानूनी कार्रवाई की जा रही है।