श्री बंशीधर नगर: आधार कार्ड बनवाने के लिए गरबांध गाँव के लोगों को प्रखंड के चक्कर में नहीं लगाने पड़ेंगे: लालमोहन
श्री बंशीधर नगर: गरबांध पंचायत के लोगों को अब आधार कार्ड बनवाने के लिए प्रखंड मुख्यालय के चक्कर लगाने नहीं पड़ेंगे. इसी को लेकर आधार कार्ड बनाने का काम गुरुवार से गरबांध पंचायत में शुरू हो गया है.जिसका उद्घाटन विधायक प्रतिनिधि लाल मोहन प्रसाद यादव, मुखिया शिबिस्ट्यानी केरकेटा ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया. उक्त मौके पर विधायक प्रतिनिधि लाल मोहन प्रसाद यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को आधार कार्ड बनवाने और सुधारवाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था. अब इस दिक्कत से निजात मिलेगी. उन्होंने कहा की प्रखंड मुख्यालय में स्थित आधार कार्ड केंद्र में भीड़ इतना हो जाता था की गरबांध के लोगों का नम्बर आता ही नही था लेकिन अब ऐसा नही होगा. मौके पर भाजपा के पंचायत संयोजक सूरज कुमार सिंह, उप संयोजक राम लखन प्रसाद गुप्ता, मुखिया प्रतिनिधि महेंद्र चंद्रवंशी, पूर्व उप मुखिया अवध कुमार चंद्रवंशी,वार्ड सदस्य पारसनाथ यादव,अमर सिंह, वार्ड पति रामचंद्र पासवान, बागेश्वर प्रसाद, जितेंद्र वर्मा, सुनील यादव, जितेंद्र चंद्रवंशी, सत्येंद्र चंद्रवंशी, उर्मिला देवी, मंजू देवी, ब्रिज पासवान सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे.