रमना: राशन की कालाबाजारी की सूचना पर हुई छापेमारी, दो दुकान सील
रमना: जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह गढ़वा एसडीओ राज महेश्वरम ने गुप्त सूचना के आधार पर शहीद चौक स्थित दो राशन दुकान(खरीद बिक्री) दुकानों छापेमारी करते हुवे हीरा सोनी नामक दुकान को सील कर दिया है.खबर के अनुसार जिला आपूर्ति पदाधिकारी राज महेश्वरम ने गुरुवार को शाहिद भगत सिंह चौक समीप दुकान का छापेमारी करने पहुंचे ही थे.लेकिन दुकान बंद पाया गया.जिसके बाद एसडीओ के निर्देश पर दुकान सहित मध्य विद्यालय सिलीदाग एक समीप गोदाम को सिल किया गया.जब कि दूसरे दुकान संतोष कुशवाहा के दुकान से संदेहास्पद कुछ गेहूं के खुला बोड़ी मिली है.इस संबंध में एसडीओ राज महेश्वरम ने बताया की गुप्त सूचना के आलोक में दुकानों का छापेमारी किया जाना था लेकिन दुकानदारों ने अपनी दुकान बंद कर के फरार थे.बताया की इसके बाद दुकान का ताला तोड़कर जांच पड़ताल की जाएगी.दोषी पाए जाने के बाद करवाई की जाएगी.जिसके बाद दुकान तथा गोदाम को सिल कर दिया गया है.वही दूसरे दुकान में खुला गेहूं के बोड़ी मिली थी.जिसका जांच प्रखंड आपूर्ति को दिया गया है. मौके पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ललित कुमार सिंह,सीओ शतीश कुमार सिन्हा,प्रखंड प्रधान सहायक रामानुज शुक्ल,एजीएम अजीत कुमार,विक्रांत कुमार सहित स्थानीय पुलिस मौजूद थे.