गढ़वा: आदिवासी नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर होटल ले जाने के दौरान ग्रामीणों ने मुस्लिम युवक को पकड़ा पुलिस को सौंपा।
अतुलधर दुबे
गढ़वा : गढ़वा थाना क्षेत्र के सोनपुरवा स्थित एक होटल से एक मुस्लिम युवक को एक आदिवासी लड़की को बहला-फुसलाकर होटल ले जाने के दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने पकड़ लिया.उसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी पुलिस ने दोनों युवक युवती को हिरासत में लेकर थाना ले आई। जानकारी के अनुसार रेहला थाना क्षेत्र के सिगसिगी गांव निवासी इंदु हवारी का पुत्र शमशाद हवारी ने सदर थाना क्षेत्र के एक आदिवासी नाबालिग को लेकर सोनपुर में स्थित एक होटल में गया था होटल में 1 कमरे में रहने की बात कर रहा था.उसी दौरान होटल संचालक ने उक्त दोनों से आईडी मांगा जिसके बाद दोनों आईडी देने से आनाकानी करने लगे दोनों पर संदेह होने के बाद उसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दे दिया.ग्रामीणों के पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि दो-तीन महीने से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था दोनों का फोन से बातचीत भी हो रहा था.इसी दौरान आज नामधारी कॉलेज लड़की गई हुई थी.वहां से दोनों एक होटल में चले गए जहां रूम में रहने के लिए होटल संचालक से बात कर रहे थे.उधर थाना प्रभारी सीमा कुमारी ने बताया कि दोनों को संदेह के आधार पर पकड़ कर थाना लाया गया है.दोनों से पूछताछ की जा रही है.