कांडी: करंट की चपेट में आने से 5 लोग घायल
कांडी(गढ़वा) : थाना क्षेत्र अंतर्गत बलियारी पँचायत के सोनपुरा गांव निवासी बिरेन्द्र मेहता के घर के समीप 100 केबी का ट्रांसफार्मर के पास सिंचाई के लिए एक ओपन बोरिंग किया जा रहा था। इसी दौरान हैंड बोरिंग कर रहे पांच लोग बिजली की करंट की चपेट में आने से घायल हो गए। घटना सोमवार की दोपहर तकरीबन 12:30 की है। उक्त सभी बातों की जानकारी बलियारी पंचायत मुखिया प्रतिनिधि ललन मेहता ने दी। उन्होंने बताया कि बोरिंग के दौरान ट्रांसफार्मर से होकर गुजरने वाली 11000 की तार में बोरिंग की लोहे की पाइप स्पर्श में आया, जिससे बोरिंग में मजदूरी कार्य कर रहे 4 मजदूरों को जोरदार झटका लगी, जिससे सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में सहदेव मेहता का 65 वर्षीय पुत्र सगुनी मेहता, रामलगन मेहता का 50 वर्षीय पुत्र सुरेश मेहता, रामजी यादव का 35 वर्षीय पुत्र ऊदल यादव, प्यारी यादव का 40 वर्षीय पुत्र रामकिसुन यादव का नाम शामिल है। हालाकि अम्बिका मेहता का 45 वर्षीय पुत्र धर्मराज मेहता भी घायल है, किन्तु स्थिति गम्भीर नहीं है। सभी घायलों को इलाज हेतु निजी वाहन से सदर अस्पताल गढवा भेजा गया। ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि एम्बुलेंस के लिए 108 पर कॉल किया गया, लेकिन चालक के द्वारा बताया गया कि कोई तकनीकी समस्या के कारण एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं कराई जा सकती है। ग्रामीणों ने बताया कि जब बिजली की चपेट में उक्त पांचो मजदूर आ गए तो अम्बिका मेहता व चन्दन प्रजापति ने बाँस का एक डंडा ले कर बिजली की चपेट में आये मजदूरों की जान बचाने में अहम भूमिका निभाई। घटना घटने व घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजने के बाद कांडी बिजली ग्रिड के कर्मी विनोद चौहान व श्रवण चौहान ने घटनास्थल पर पहुँच कर जायजा लिया।