Advertisement

खरौंधी :आजसू पार्टी के द्वारा प्रखंड कार्यालय पर एक दिवसीय धरना का किया गया आयोजन

Share



योगेंद्र प्रजापति
खरौंधी: प्रखंड कार्यालय पर 7 सूत्री मांग के समर्थन में आजसू पार्टी के वरिष्ठ नेता गोरखनाथ चौधरी के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। आजसू नेताओ ने खरौंधी बाजार से लेकर प्रखंड कार्यालय तक जुलूस निकाला। जुलूस प्रखंड कार्यालय पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया। एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में उपस्थित नेताओ ने प्रखंड की समस्याओं को बिंदुवार रखा। आजसू नेता सह पूर्व जिला अध्यक्ष उपप्रमुख संघ के गोरखनाथ चौधरी ने कहा प्रखंड सहित गढ़वा जिला में अकाल की स्थिति बनी हुई है। प्रखंड के सभी पंचायत में मनरेगा योजना बंद है। जिससे मनरेगा मजदूर को कम नही मील पा रहा है।

मनरेगा मजदूर विवश होकर काम की तलाश में प्रतिदिन पलायन कर रहे है। सरकार को अकाल से निपटने के लिए व्यापक प्रबंध करते हुए राहत कार्य चलाना चाहिए था। लेकिन सरकार द्वारा अभी तक कोई कार्य नहीं किया गया। जिससे लोगो को प्रखंड में ही काम मिल जाए। ताकि उनका बाल बच्चो परिवार का पालन पोषण हो सके।वही आजसू पार्टी के केन्द्रीय सचिव शंकर विश्वकर्मा ने कहा प्रदेश में लोग मूलभूत समस्या से जूझ रहे है। महागठबंधन की सरकार इनकी समस्याओं का समाधान करने में विफल हो गई है। वर्तमान सरकार में पूरे प्रदेश में लूट मची हुई है। प्रदेश के किसान, गरीबों, मजदूरों, व्यवसाई पर अफसरशाही हावी है। आज गरीबों की समस्याओं को अफसर सुनते नही है।

प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास, मनरेगा, म्यूटेशन आदि में पदाधिकारी लूट मचाएं हुए है। सरकार इनकी समस्याओं को दूर करने में नाकाम हो गई है। प्रदेश में बालू घोटाला, माईंस घोटाला सिधे सरकार के संरक्षण में चल रहा हैl आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा जेएमएम सरकार अपने चुनावी घोषणा में लोगो से बहुत सारे वादे किए थे। सरकार के 3 साल गुजर जाने के बाद भी गरीबों, मजदूरों, किसानो के हित में एक भी काम नही किया है। तीन सालों में सरकार बेरोजगार युवकों को रोजगार नही दे सकी। पिछड़ा वर्ग का आरक्षण का मामला भी आधार में लटका दी है। अंत में आजसू पार्टी के नेताओ ने बीडीओ गणेश महतो को सात सूत्री मांग गढ़वा उपायुक्त के नाम सौंपा।
मुख्य मांगे-
प्रधानमंत्री आवास जॉब कार्ड मिसमैच के कारण लंबित उसे तत्काल प्रारंभ कराया जाए। योजना में लंबित मनरेगा मजदूरों की मजदूरी अविलंब भुगतान कराए जाय। मनरेगा योजना शीघ्र चालू कराया जाए सिंचाई कूप, सेड, मिट्टी मोरम पथ में लंबित सामग्री की राशि अविलंब भुगतान कराया जाए। सुखार के मद्देनजर अविलंब राहत कार्य चलाई जाए। जिला आपूर्ति पदाधिकारी गढ़वा के लॉगिन पर ग्रीन कार्ड आवेदन लंबित को अभिलंब स्वीकृति देते हुए कार्ड वितरण कराई जाए। अंचल कार्यालय में लंबित मोटेशन कार्य को अभिलंब स्वीकृति प्रदान की जाए क्रेता का नाम मांग पंजी में शामिल किया जाए।
एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का संचालन शिवकुमार चौधरी ने किया। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष डा० अफजल अंसारी, आजसू जिला प्रभारी रबिन्द्र नाथ शर्मा, शंकर प्रताप विश्वकर्मा, महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष चम्पा देवी, सविता देवी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!