Advertisement

सगमा: मुखिया इंद्रजीत कुशवाहा की अध्यक्षता में
दुर्गा पूजा समिति का गठन, बैठक में शामिल रहे प्रमुख अजय साव

Share

श्यामबच्चन यादव

सगमा: प्रखंड अन्तर्गत बीरबल गांव में स्थित सूर्यमंदिर प्रांगण में मुखिया इंद्रजीत कुसवहा की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक आयोजित कर दुर्गा पूजा समिति का गठन किया गया ।
जिसमे ग्रामीणों ने सर्वसमिति से निर्णय लेते हुए गांव में तीन स्थानों पर दुर्गा पूजा मानते आ रहे निर्णय को खारिज करते हुए इस वर्ष से सूर्यमंदिर प्रांगण में एक जगह दुर्गा पूजा मनाने का निर्णय लिया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सगमा के प्रमुख अजय साह ने कहा कि पूर्व में एकही गांव में तीन स्थानों पर पूजा का आयोजन किया जाता था अब बैठक में एक स्थान पर पूजा करने का समर्थन करते हुए कहा कि हम इस निर्णय का स्वागत करते हैं इसके लिए उपस्थित सभी ग्रामीण बधाई के पात्र हैं ।
इस सहमति के बाद अन्य वर्षो की तुलना में धूम धाम के साथ दुर्गा पूजा व नवरात्र मनाया जाएगा जिसमे आर्थिक के साथ शारीरिक सक्ति का बचत होगा वही इस वर्ष सूर्यमंदिर कर साथ दुर्गा पूजा पंडाल को आकर्षक ढंग से सजया जाएगा साथ ही भजन संध्या का आयोजन करने में मैं ग्रामीणों कर साथ खड़ा रहूंगा ।
इसके उपरांत अंत मे दस सदस्यीय पूजा समिति का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष श्रीकांत चन्द्रवंसी उपाध्यक्ष ईस्वर प्रसाद यादव कोसहाध्यक्ष गोपाल विष्वकर्मा सचिव दीनानाथ साह उप सचिव बलेस्वर यादव को तथा संरक्षक के रूप में बैजनाथ प्रसाद यादव को बनाया गया ।
जबकि सन्गठन मंत्री के रूप में राजकुमार कुसवहा को बनाया गया ।
इस अवसर पर उपस्थित मुख्य लोगों में बलराम ठाकुर महेस साह लखन राम सीतल साह बिंदेस्वर राम सुरेंद्र प्रजापति संतोष यादव चन्द्रकेश राम का नाम शामिल है ।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!