Advertisement

खरौंधी : उत्क्रमित मध्य विद्यालय बजर्मरवा में खेल दिवस के अवसर पर खेलकूद का किया गया आयोजन

Share

योगेंद्र प्रजापति

खरौंधी : उत्क्रमित मध्य विद्यालय बजरमरवा में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर बच्चों के बीच खेल कूद का आयोजन किया गया ।
‘हॉकी के जादूगर’ के नाम से प्रसिद्ध भारत के महान् हॉकी खिलाड़ी ‘मेजर ध्यानचंद सिंह’ जिन्होंने भारत को ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक दिलवाया, उनके प्रति सम्मान प्रकट करते हुए उत्क्रमित मध्य विद्यालय बजरमरवा में खेल कूद का आयोजन किया गया। इस मौके विद्यालय के प्रधानाध्यापक जमालुद्दीन अंसारी ने मेजर ध्यानचंद के जीवन और हॉकी का जादूगर क्यों कहा जाता है इस विषय में विस्तार पूर्वक बताया एवं उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही। विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा बच्चों के साथ खेलकूद में रुचि दिखाते हुए सभी को अनेक प्रकार की खेल खेलाए। इस मौके पर प्रधानाध्यापक मो जमालुद्दीन अंसारी, सहायक शिक्षक विनय कुमार सिंह, सहायक अध्यापक रघुबीर प्रसाद यादव,उदय प्रसाद गुप्ता एवं एस एम सी अध्यक्ष संजय प्रसाद गुप्ता आदि मौजूद थे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!