बिशुनपुरा । गढ़वा । अमहर खास पंचायत भवन में आधार केंद्र व प्रज्ञा केंद्र खुला
बिशुनपुरा । गढ़वा । अमहर खास पंचायत भवन में सोमबार को आधार सेवा केंद्र सह प्रज्ञा केन्द्र का उद्घाटन मुखिया ललित नारायण सिंह (ददन सिंह) ने फीता काटकर व द्विप प्रज्वलित कर किया। उद्घाटन में मुखिया ने कहा कि प्रज्ञा केंद्र अब अमहर खास पंचायत भवन में खुल जाने से पंचायतवासियो को आधार कार्ड ,जाती ,आय, निवास को लेकर अब कहीं भटकने की आवश्यकता नही है आप सभी को पंचायत भवन में सब सुविधा मुहैया उपलब्ध है। वही प्रज्ञा केंद्र संचालक राकेश गुप्ता ने कहा कि यहां पेन कार्ड ,जन्म प्रमान पत्र ,मृत्यु प्रमाण पत्र ,इ श्रम कार्ड ,आयुष्मान भारत कार्ड ,जैसी अन्य सेवाएं उपलब्ध रहेंगी।
मौके पर पंचायत सेवक रामप्रवेश सिंह, उप मुखिया किरण सिंह, वार्ड सदस्य मनोज प्रताप देव,मोबिन अंसारी,उमेश कुमार,मुकेश कुमार,बिनोद माली, सदाम अंसारी,रंजीत पासवान,राजेश कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।