गढवा में एक ऐसा जगह जहाँ पर पैसा लेकर मौत का खेल दिखाया जाता है…
अतुलधर दुबे
जी हाँ हम बात कर रहे है मौत का खेल का, मौत का केंद्र गढवा सदर अस्पताल बन गया है यहाँ पर नवशिखवा नर्स और डॉक्टरों की लापरवाही के कारण बच्चों से मौत का खेल खेलाया जाता है।
कहने के लिए तो गढवा सदर अस्पताल को होटल मॉडल के नाम दिया गया है और इस सदर अस्पताल में लगभग 4 करोड़ रुपया खर्च हुआ है और होटल मॉडल अस्पताल का नाम दिया गया है अगर इस होटल मॉडल अस्पताल में अच्छे डॉक्टर, अच्छे नर्स लोग होते तो होटल मॉडल अस्पताल का नाम ठीक होता। लेकिन यहाँ होटल मॉडल अस्पताल नही बल्कि मौत का केन्द्र बन गया है। गढवा सदर अस्पताल में नर्स कुछ पैसा के लालच में आकर बच्चों को जीवन और मौत के साथ खेल रही है। कभी प्रसव के दौरान बच्चा का मौत तो कभी प्रसव के दौरान बच्चा का हाथ तोड़कर विकलांग बना दिया जाता है ये सब खेल महज कुछ पैसा करवा रहा है साथ ही साथ नवशिखवा नर्स के लापरवाही के कारण हो रहा है।
दरसअल मामला यह है कि मेराल थाना क्षेत्र के दुलदुलवा गाँव निवासी सुनील चंद्रवंशी के पत्नी पूनम देवी ने गुरुवार को प्रसव कराने गढवा सदर अस्पताल पहुँची। जहाँ एक नर्स सरिता के द्वारा 1500 रुपया का डिमांड किया गया। परिजन ने मजबूर होकर नर्स को 1500 रुपया दिए। तब जाकर पूनम का प्रसव होने लगा प्रसव के दौरान बच्चा का हाथ फ्रेक्चर हो गया। परिजनों ने नर्स के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाया है। ऐसा ही मामला गढवा सदर अस्पताल में हमेशा आते ही रहता है। बात ये नही है कि बच्चा का हाथ फ्रेक्चर हुआ है बात ये है कि अगर प्रसव के दौरान बच्चे के साथ कुछ और हो जाता तो क्या होता उसका जवाबदेही कौन होता। इसलिए गढवा सदर अस्पताल लाया गया था कि प्रसव के दौरान बच्चे का हाथ तोड़ दीजिए।
वही गढवा सिविल सर्जन अनिल सिंह ने बताया कि ये मामला सामने आया है तो मैं उसका जाँच करवा कर जो उचित कारवाई होगा वो किया जाएगा। साथ ही साथ सबसे पहले सभी लोगो को ट्रेनिंग करवाया जाएगा। ये सब जो होता है जानकारी के अभाव में होता है।