भवनाथपुर: सड़क दुर्घटना में घायल
भवनाथपुर। भवनाथपुर केतार मुख्य मार्ग पर मुसकैनी पहाड़ के समीप मोपेड बाईक अनियंत्रिक होकर पलटने से विशुनपुरा निवासी उमेश राम चंद्रवंशी गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलावस्था में पुलिस द्वारा ईलाज हेतु भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। जहाँ ड्यूटी पर तैनात सीएचो कमल सैनी द्वारा उपचार किया जा रहा था।