भवनाथपुर: बेच रहा था नकली खाद, डीओ ने किया किया सील
भवनाथपुर :- भवनाथपुर नकली खाद बेचने के जानकारी के बाद डीओ ने किया एक दुकान को शील। पंडरिया पंचायत के सरैया गांव के किसान बीरेंद्र साह ने मेहता बीज भंडार से 15 दिन पूर्व डीएपी खाद खरीदा था टमाटर के खेत मे डालने के बाद किसी भी तरह का कोई फायदा नहीं हुआ। जिसके बाद किसान बीरेंद्र साह ने डीएपी को घोल कर डालने का निर्णय लिया। घोलने के बाद किसान ने देखा कि उस से बालू निकल रहा है तो किसान बीरेंद्र साह ने दुकान पर जा कर दुकानदार से शिकायत किया तो दुकानदार रामचंद्र मेहता के द्वारा बोला कि डीएपी 14-28-0 में बालू निकलता ही है जिसके बाद पंडरिया पंचायत के किसान मित्र के द्वारा बीटीएम को सूचना दिया गया। बीटीएम जिला कृषि पदाधिकारी के साथ सूखा राहत की रिपोर्ट के लिए केतार जा रहे थें सूचना मिलने के बाद भवनाथपुर थाना मोड़ के समीप मेहता बीज भंडार के पास पहुचे और जांच किया। जांच में डीएपी खाद में बालू निकलता देखा जिसके बाद सभी तरह के खाद का सेंपल लेकर लैब में जांच करने के लिए लिया।
क्या कहते हैं डीओ
जिला कृषि पदाधिकारी ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि हमलोग सुखाड़ की जांच करने के लिए केतार जा रहे थे जानकारी मिली कि दो नम्बर की खाद दुकानदार के द्वारा बेचा जा रहा है खाद से बालू निकल रहा है सेंपल लेकर लैब में जांच के लिए भेज रहे हैं तब तक के लिए दुकान को शील कर दिया जा रहा है।
क्या कहते हैं बीडीओ
बीडीओ जयपाल महतो ने बताया कि दो नम्बर का खाद बेचना सारा सर गलत है किसानों के साथ धोखा है ऐसे दुकानदारों को बक्सा नही जाएगा। दुकानदार के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कराया जाएगा।