बिशुनपुरा । गढ़वा । Viral Video: विद्यालय में बजा ‘अश्लील’ भोजपुरी गाना, मजे से स्टेज पर डांस करते नजर आए स्टूडेंट्स और शिक्षक,अभिभावक जनप्रतिनिधियों ने लिया मजा
अभय कुमार गुप्ता
बिशुनपुरा । गढ़वा । सोशल मीडिया पर आजकल बिशुनपुरा के एक स्कूल का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें 15 अगस्त 2022 अमृत महोत्सव के प्रोग्राम में ‘अश्लील’ भोजपुरी गाने चलाए जा रहे हैं और सिर्फ शिक्षक ही नहीं बल्कि छात्र अभिभावक एवं जनप्रतिनिधि भी गाना देखने में बिजी हैं और खूब एन्जॉय कर रहे हैं।
किस तरह भोजपुरी गाने को बढ़ावा देके समाज को अश्लीलता की और बढ़ा रहा है शिक्षा के मंदिर से इस तरह का वीडियो कही न कही समाज को अंधकार की ओर ले जा रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर इस वीडियो को गुरु भाई नाम से फेसबुक होल्डर ने शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है,
आज राजकीय मध्य विद्यालय संध्या (बिशुनपुरा) जिला गढ़वा के प्रांगण में स्वतन्त्रता दिवस के शुभ अवसर पे आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा था।
जिसमें कुछ असभ्य अश्लील गानों पर नाच छात्र/छात्राओं के द्वारा प्रधानाध्यापक और शिक्षकगण के निर्देशक में कराया गया। जो बहुत ही कलंकित, शर्म की बात है विद्यालय में ऐसी घटना अशोभनीय है।
विद्यालय को शिक्षा का मंदिर और उस मंदिर का शिक्षक को भगवान कहा जाता है
जिसे इस मंदिर को शर्म-सार हमारे पंचायत के मुखिया जी के साथ साथ प्रमुख जी के उपस्थिति में किया गया’।
झारखण्ड में शिक्षा व्यवस्था कितनी लचर है, ये तो हर कोई जानता है. कई स्कूलों में पढ़ाई के नाम पर सिर्फ बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जाता है. लेकिन झारखंड में तो शिक्षक उसकी भी खटिया खड़ी करते नजर आ रहे हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर आजकल एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें स्कूल के बच्चे ‘अश्लील’ भोजपुरी गाने डीजे पर बजाए जा रहे हैं और सिर्फ शिक्षक ही नहीं बल्कि अभिभावक व छात्र भी गाना देखने में बिजी हैं और खूब एन्जॉय कर रहे हैं. यह वीडियो गढ़वा जिले के बिशुनपुरा प्रखंड अंतर्गत संध्या उत्कमित मध्य विद्यालय का है. इस वीडियो ने एक बार फिर से शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्कूल परिसर में टेंट व डीजे लगाकर कार्यक्रम कराया जा रहा है शिक्षक भी मंच का संचालन कर रहे हैं और भोजपुरी गानों पर बच्चे डांस कर रहें हैं साथ ही जनप्रतिनिधि, अभिभावक व शिक्षक
चल रहे भोजपुरी गाने का लुत्फ उठा रहे हैं. इस वीडियो को कार्यक्रम में ही बैठे एक लड़के ने अपने मोबाइल में शूट किया है, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और सैकड़ो कमेन्ट विद्यालय की व्यवस्था पर सवाल उठाए जाने लगे हैं।
यह वीडियो बिशुनपुरा प्रखंड के बिशुनपुरा पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय संध्या का बताया जा रहा है.