KHARAUNDHI: जिपस धर्मराज पासवान ने खरौंधी में एयरटेल स्टोर का किया उद्धघाटन,कहा अब खरौंधी के लोगों को नेटवर्क के लिए नही भटकना पड़ेगा
खरौंधी(गढ़वा)खरौंधी बाजार में जिला परिषद सदस्य धर्मराज पासवान ने बुधवार को एयरटेल नेटवर्क एवं एयरटेल स्टोर का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर एयरटेल के डिस्ट्रीब्यूटर अवध कुमार गुप्ता ने मौके पर आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। वही स्टोर की खूबियों से अवगत कराया। मौके पर डिस्ट्रीब्यूटर ने कहा कि स्टोर में ग्राहकों की कंपनी के सारी सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी।ग्राहकों को मोबाइल सिम, रिचार्ज, डीटीएच व बैंकिंग की सुविधा दी जाएगी। जिला परिषद सदस्य धर्मराज पासवान ने कहा कि यह पहला अवसर है जब एयरटेल कंपनी ने ग्राहकों को सुविधा के लिए इस तरह की व्यवस्था उपलब्ध कराई है।
उन्होंने कहा कि एयरटेल स्टोर के प्रारंभ होने से ग्राहकों को सुविधा होगी। इसका लाभ लोगों को मिलेगा।अब लोगों को नेटवर्क के लिए भटकना नही पड़ेगा। इससे पहले एयरटेल का नेटवर्क के लिए उत्तर प्रदेश के कोन क्षेत्र पर आश्रित रहते थे।वह भी कही-कहीं ही नेटवर्क मिल पाता था।परंतु एयरटेल कंपनी लोगों के दुख दर्द को समझते हुए खरौंधी प्रखंड में नेटवर्क के साथ साथ स्टोर भी उपलब्ध कराया इसके लिए धन्यवाद के पात्र हैं।अब यहां के लोग एयरटेल नेटवर्क का भी फायदा ले सकेंगे।इस अवसर पर एयरटेल कंपनी से दीपक कुमार,विकास झा,नीरज भाटिया,ज्योति,उपप्रमुख देवदत्त 0प्रसाद आर्य,झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अभिजीत किशोर,झामुमो जिला कार्यसमिति सदस्य हिफाजत अंसारी,विनोद यादव,अजय बैठा,देवबंश गुप्ता,अरुण कुमार,राकेश उराँव,सहित कई लोग उपस्थित थे।