Advertisement

SAGMA: बागवान मित्र पर लाखों रुपये गबन करने का आरोप, उपायुक्त को दिया आवेदन

Share

श्यामबच्चन यादव

सगमा: प्रखंड के बागवान मित्र संघ के अध्यक्ष गौतम कुमार बैठा ने उपायुक्त को आवेदन देकर बागवान मित्र मनोज कुमार साव पर दो लाख 50 हजार रुपए के बीज का गबन करने का आरोप लगाया है। उपायुक्त को दिए गए आवेदन में गौतम कुमार बैठा ने कहा है कि सगमा प्रखंड के उधान मित्र मनोज कुमार साव के द्वारा गत रबी फसल के सीजन मार्च महीने मे दस प्रकार के सब्जी व विभिन्न किस्म का बीज ( अदरक, भिंडी, लौकी, करेला, नेनुआ, बैगन, टमाटर, खीरा झींगी और मिर्चा) का बीज का गबन कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि इसका विभागीय कीमत लगभग दो लाख पचास हजार रूपए है। बागवान मित्र संघ के प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि मनोज कुमार साव ने उक्त बीज का उठाव कर प्रगतिशील किसान, छोटे किसान, बटाइदार किसानों के बीच वितरित नही किया है। उन्होने कहा कि उक्त सभी दस प्रकार के बीजों का मनोज कुमार साव ने गबन कर लिया है। उन्होंने कहा है कि प्रखंड क्षेत्र के भोले-भाले किसानो को सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए बीज को गबन कर डकार लिया है। उन्होंने उपायुक्त से उधान मित्र मनोज कुमार साव पर जांचोपरांत एफआईआर दर्ज कर गबन किए हुए बीज को किसानो के बीच वितरित करने की मांग की है। वहीं उधान मित्र को शीघ्र हटाने की भी मांग की गई है। इस अवसर पर सुनीता सिंह, अजय दुबे, मनोज बैठा, कुमारी सबिंदा, कंचन पाण्डेय, मनोज कुमार, अरविन्द सिंह, मनीष लाल श्रीवास्तव, लव कुमार आदि बागवान मित्र उपस्थित थे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!