सगमा: विभिन्न शिक्षण संस्थानों में स्थापित प्रतिमाओं को किया विसर्जित:प्रतिमा विसर्जन के साथ क्षेत्र में सरस्वती पूजा संपन्न

श्यामबच्चन यादव
सगमा :प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में स्थापित विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा का दिन शुक्रवार विसर्जन के साथ ही शांतिपूर्ण तरीके से सरस्वती पूजा सम्पन्न हो गया। दूसरे दिन भी मां शारदे की पूजा पूरे विधि विधान से किया गया।
इस से पूर्व में छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह व उमंग रहा। बंसत पंचमी के शुभ मूहर्त पर विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया गया। पूजा के बाद प्रसाद का वितरण किया गया।

इस दौरान मां को पुष्पांजलि देने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु एवं छात्र, शिक्षक पंडालों में पहुंचे। माता के जयकारों के साथ प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों, कोचिंग संस्थानों एवं निजी पंडालों में स्थापित प्रतिमाओं को नदी तालाबों में विसजर्न किया गया।

प्रतिमा विसर्जन में शामिल छात्र अबीर गुलाल से सरोबार दिखें। इस दौरान शांति तरिके से मूर्ति विसर्जन को लेकर धुरकी पुलिस ने पैनी नजर बनाई रखी हुई थी.साथ ही प्रखंड प्रमुख से लेकर प्रखंड के सभी प्रतिनिधियों ने सहयोग शांति क़ायम को रखने में सहयोग रहा।