धुरकी:लिखनीधौरा उर्फ कदवा गांव में पेड़ से लटका युवक का शव बरामद, शव को पुलिस ने अंत्यपरीक्षण के लिए भेजा सदर अस्पताल
कृष्णा कुमार यादव
धुरकी । गढ़वा । धुरकी थाना क्षेत्र के भंडार पंचायत अंतर्गत लिखनीधौरा उर्फ कदवा गांव से पुलिस ने एक युवक के शव को पचास फूट की उंचाई पर पेड़ से लटके शव को मंगलवार को बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया है। इस संबंध मे थाना प्रभारी सदानंद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की मंगलवार को लिखनीधौरा उर्फ कदवा गांव से यह सुचना मिली थी की गांव से ही सटे दुर जंगल मे एक उचे पेड़ जिसकी उचाइ पचास से साठ फुट उपर बताइ जाती है, वही पर एक युवक का शव लटका हुआ मिला है। थाना प्रभारी ने बताया की लिखनी धौरा उर्फ कदवा गांव निवासी राजकुमार कुमार कोरवा का बेटा राकेश कोरवा उम्र 19 वर्ष ने जंगल में पेड़ पर चढ़कर फांसी लगाई जिसके बाद उसकी मृत्यु हो गई। वहीं इधर शव को धुरकी पुलिस ने बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेजा दिया है। थाना प्रभारी ने बताया की शव का अंत्यपरीक्षण होने के बाद परिजनो को सौप दिया जाएगा। वहीं पुलिस इस मामले की छानबीन मे भी जुट गई है।