Advertisement

खरौंधी प्रखंड प्रमुख के घर में लगी आग ,आग पर पाया गया काबू

Share





खरौंधी(गढ़वा)खरौंधी प्रखंड में मंगलवार को सुबह प्रखंड प्रमुख आभा रानी के घर मे गैस सिलेण्डर लीक होने से आग लग गया । खाना बनाने के दौरान यह घटना घटी।किचेन रूम में रखे सभी सामान जल कर खाक हो गया ।आग की लपट इतना अधिक था की देख कर सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित हो गए।ग्रामीणों द्वारा बालू से आग पर काबू पाने के लिए दोनों गैस सिलेण्डर को बालू में दबाया गया,फिर भी आग नियंत्रित नहीं हुआ। अग्निशामक यंत्र से आग पर काबू पाया गया। सुचना पाकर थाना प्रभारी अभय कुमार ने घटना स्थल पर पहुंच कर घटना का जायज़ा लिया एवं बालू में रखें दोनों गैस सिलेंडर को बालू से निकालावाया । बिस सूत्री अध्यक्ष राजेश कुमार रजक ने कहा कि आज मेरे घर घटना घटी है।इसके पहले भी खरौंधी प्रखंड में इस प्रकार की कई घटना घटी है। अग्निशामक यंत्र नही रहने से करीवाडीह पंचायत में एक किसान का घर जलकर खाक हो गया था। खरौंधी प्रखंड में अग्निशामक यंत्र रहता तो आए दिन ऐसी घटना नही घटित होती। राजेश रजक ने कहा की हम गढ़वा डीसी एवं जिला के और भी अधिकारियों से मांग करते हैं कि खरौंधी प्रखंड में एक अग्निशामक वाहन दिया जाए जिससे गरीब जनता का घर जलने से बचाया जा सके। मौके पर मुखिया रामगहन मेहता,विधायक प्रतिनिधि उपेन्द्र दास, पूर्व मुखिया अवध कुमार मेहता,उपप्रमुख देवदत्त प्रसाद आर्य,शिवकुमार प्रसाद यादव,दिग्विजक प्रजापति, सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!