Advertisement

जमशेदपुर के फ्लैट से तीन शव बरामद, हत्या की आशंका

Share

जमशेदपुरः गोलमुरी पुलिस लाइन स्थित एक फ्लैट से महिला पुलिस कॉन्स्टेबल उसकी 10 वर्षीय बेटी और बुजुर्ग मां का शव बरामद हुआ है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में एसएसपी ने हत्या की आशंका जताई है. उन्होंने कहा कि फोरेंसिक की टीम जांच कर रही है.

जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित पुलिस लाइन के स्टाफ क्वार्टर से महिला कांस्टेबल सविता रानी हेम्ब्रम, उनकी बुजुर्ग मां लाखिया हेम्ब्रम और 10 वर्षीय बेटी का शव मिलने से पुलिस लाइन परिसर में सनसनी फैल गई है. मामले की जानकारी मिलते ही एसएसपी प्रभात कुमार सहित कई पुलिस अधिकारी घटनास्थल पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए हैं.

बताया जा रहा है कि सविता रानी महतो एसएसपी कार्यालय में पदस्थापित थीं, नक्सली वारदात में उसकी पति की मौत के बाद अनुकम्पा पर उन्हें नौकरी मिली थी. बीते मंगलवार से वो ड्यूटी पर नहीं जा रही थीं. वो अपनी बुजुर्ग मां और अपनी बेटी के साथ रहती थी. पिछले दो दिन से उनके घर पर बाहर से ताला लगा हुआ था. घर पर ताला लगा होने से पड़ोस के लोगों को कुछ शक हुआ. गुरुवार को घर से भीषण बदबू आने पर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और घर का ताल तुड़वाया. घर में प्रवेश करते ही सबके होश उड़ गए, वहां तीन लाशें पड़ी हुई थी.

इस पूरे मामले में जमशेदपुर एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि लेडी कांस्टेबल सविता, उसकी मां और बेटी का शव कमरे में मिला है. शरीर पर प्रहार के निशान हैं. प्रथम दृष्ट्या यह हत्या का मामला लग रहा है. फोरेंसिक की टीम काम कर रही है खोजी कुत्ते का सहारा लिया जा रहा है. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!