Advertisement

मिलेनियम ग्रीन उत्सव का आयोजन, निदेशक ने कहा- विद्यालय प्रांगण में विभिन्न प्रजाति के 2,000 से अधिक पौधा लगाया जा चुका

Share

पौधा रोपण करते शिक्षक व अन्य

गढ़वा: जिले के बंशीधर नगर मुख्यालय स्थित सीबीएसई से प्लस टू मान्यता प्राप्त मिलेनियम पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को मिलेनियम एजुकेशनल डेवलपमेंट सोसाइटी के तत्वाधान में सातवा मिलेनियम ग्रीन उत्सव का आयोजन किया गया.इस कार्यक्रम का शुभारंभ सोसायटी के निदेशक मोहम्मद मुमताज राही,चेयरपर्सन नूरजहां बेगम, प्राचार्य मोहम्मद मंजूर राही, नागेंद्र प्रसाद सिंह, ने संयुक्त रूप से हरसिंगार का पौधा लगाकर किया.तत्पश्चात विद्यालय परिसर में नीम,चंदन, महोगनी,सागवान, आम, अमरूद,नारियल, गुलाब, जैसमिन, चमेली के साथ 101 पौधे लगाकर उसके संरक्षण का संकल्प लिया.विद्यालय निदेशक मोहम्मद मुमताज राही ने कहा कि 2016 से पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रतिवर्ष 22 जुलाई को मिलेनियम एजुकेशनल डेवलपमेंट सोसायटी की ओर से विद्यालय प्रांगण में मिलेनियम ग्रीन उत्सव का आयोजन किया जा रहा है.अभी तक विद्यालय प्रांगण में विभिन्न प्रजाति के 2,000 से अधिक पौधा लगाया जा चुका है.सभी पौधे सुरक्षित हैं.निदेशक ने कहा कि मानव एवं पौधे में अन्योयाश्रम संबंध है.पौधों के बिना हम धरती पर जीवित नहीं रह सकते.पौधे हमें प्राण वर्धक ऑक्सीजन देते हैं.ऑक्सीजन के लिए हमें पीपल, बरगद, नीम, आंवला छोटे पौधे तुलसी नीम आदि का पौधा लगाना चाहिए.चेयर पर्सन नूरजहां बेगम ने कहा कि वृक्षारोपण ही प्राकृतिक पूजा है.जो मानव जाति का सर्वश्रेष्ठ कार्य है.प्रत्येक महिलाओं को अपने शादी के अवसर पर पौधे लगाना चाहिए.इस अवसर पर शिक्षक मोहम्मद मंजूर आलम, नागेंद्र प्रसाद सिंह, अखिलेश पांडे,अनेश यादव, साबिर खान, हिमांशु मिश्रा, असगर अली, किरण कुमारी, प्रेम लता सिंह,माया दुबे, सूरज तमांग, अर्पणा मुखिया सहित अन्य लोग मौजूद थे.


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!