रांची: पशु तस्करों ने महिला एसआई की कुचलकर हत्या कर दी
राँची:-रांची में अपराधियों ने एक महिला दारोगा को कुचल दिया है. तुपुदाना थाने में पदस्थापित महिला दरोगा संध्या टोप्पो अपराधियों का पीछा कर रही थी.इसी दौरान अपराधियों ने अपने वाहन से वारदात को अंजाम दिया. इलाज के लिए रिम्स में भर्ती किए जाने के बाद उनकी मौत हो गई. संध्या टोप्पो 2018 बैच की दारोगा थी.घटना आज तड़के 3 बजे की है।महिला दरोगा की मौत की सूचना के बाद पुलिस मकहमा में हड़कंप मच गया.मौके पर पुलिस के सीनियर अधिकारी पहुंच छानबीन में जुटे हैं.