टाटा सफारी और मोटर साइकिल की टक्कर में एक की मौत, एक घायल
गढ़वा शाहपुर मार्ग पर मंगलवार की शाम हुर मोड़ स्थित कौशल विकास केंद्र के पास सफारी स्टोन गाड़ी एवं मोटरसाइकिल की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई जबकि उसका चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया मृतक गढ़वा थाना क्षेत्र के कयास दुबे का पुत्र धनंजय दुबे 40 वर्ष बताया गया है जबकि घायल उसका चचेरा भाई श्यामा चरण दुबे का पुत्र राकेश रंजन दुबे उर्फ गुड्डू दुबे को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है घटना के संबंध में बताया गया कि दोनों भाई अपने घर से एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर गढ़वा की ओर आ रहे थे इसी दौरान गढ़वा की ओर से मेदनीनगर की ओर जा रही सफारी स्टोन गाड़ी से कौशल विकास केंद्र के पास उसकी मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई घटना के बाद आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को उठाकर इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल लाया जहां धनंजय दुबे की मौत हो गई घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने गढ़वा सदर अस्पताल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया।