भवनाथपुर के राहुल को MCA में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर स्वर्ण पदक
भवनाथपुर के राहुल कुमार ने छत्तीसगढ़ स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय, बिलासपुर में MCA सत्र 2022-24 में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर स्वर्ण पदक हासिल किया है। उनकी इस उपलब्धि ने उनके परिवार और क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है।
15 जनवरी 2025 को आयोजित 11वें दीक्षांत समारोह में उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया। इस भव्य समारोह में भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रामेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू, और विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक चक्रवाल उपस्थित थे। राहुल को स्वर्ण पदक उपमुख्यमंत्री अरुण साव के हाथों प्रदान किया गया, जबकि प्रमाणपत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक चक्रवाल से प्राप्त हुआ।
इस गौरवपूर्ण अवसर पर राहुल के माता-पिता जयप्रकाश श्रीवास्तक और शशिकला कुमारी भी मौजूद थे। राहुल, जो मूल रूप से खरौंधी के निवासी हैं, वर्तमान में भवनाथपुर में अपने मामा सुजीत कुमार (जो एक शिक्षक हैं) और मामी बेबी देवी (भवनाथपुर की मुखिया) के साथ रहते हैं। उनकी यह सफलता अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई है।