Advertisement

गढ़वा: बहुजन समाज पार्टी के नाम पर लोग दूसरों को भ्रमित कर रहे है : राजन

Share

 

 

– गढ़वा जिला के पूर्व जिलाध्यक्ष को पार्टी से किया गया निष्कासित

 

अतुलधर दुबे

गढ़वा : बहुजन समाज पार्टी के कुछ पदाधिकारी पार्टी के नाम पर लोगों को भ्रमित करने का काम कर रहे है। वैसे लोगों को पार्टी में रहने की कोई जरूरत नहीं है। उक्त बातें विश्रामपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्यशी सह बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजन मेहता ने गुरूवार को चिनियां रोड स्थित मनीष सिंह के आवास पर पत्रकार वार्ता के दौरान कहीं। राजन ने बताया कि पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष द्वारा बिना आदेश के कार्यक्रम कर कुछ लोगों को पार्टी में शामिल करने का काम किया है। वैसे लोगों को अनुशासनहीनता का परिचय देते हुए पार्टी से निष्कासित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी सिर्फ सुप्रिमो मायावती के दिशा- निर्देश पर चलती है। पार्टी विरोधी कार्य करने वाले लोगों को पार्टी में रहने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी 30 मार्च 2023 को सुबह 11 बजे भंग कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि उत्सर्व गार्डेन में जो कार्यक्रम किया गया है मुझे कोई जानकारी नहीं मिला है। उन्हाेंने कहा कि जिसको भी पार्टी में शामिल होना है उसके लिए बहुजन समाज पार्टी पूरी तरह से स्वागत करती है। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी संविधान के नीति व सिद्धांतों पर चलती है और आगे भी चलने का काम करेगी। इस मौके पर मनीष सिंह सहित कई बहुजन पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!