Advertisement

गढ़वा: रामनवमी के दिन हाथी पर सवार हुए अभिमन्यु!

Share

 

 

 

गढ़वा : गढ़वा बहुजन समाज पार्टी की ओर से गुरुवर को शहर को उत्सव गार्डन में मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें विश्रामपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अंजू सिंह, समाजसेवी अभिमन्यु सिंह ने 300 कार्यकर्ताओं के साथ बहुजन समाज पार्टी का दामन थामा। इस मौके पर अभिमन्यु सिंह ने कहा कि मैं बहुजन समाज पार्टी का दामन एक कार्यकर्ता के रूप में थमा हूं। मुझे इस पार्टी में एक सच्चे सिपाही के रूप में काम करने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि पार्टी सुप्रिमो मायावती के निर्देश पर कार्य करूंगा। पार्टी का जो निर्देश होगा उसी पर कार्य करने का काम करूंगा । चुनाव से कोई लेना देना नहीं है पार्टी जिसको चुनाव में टिकट देगी उसके साथ कार्य करूगा। उन्होंने कहा कि विश्रामपुर विधानसभा में पिछले 40 वर्षों से दो लोगों ने राजनीत करने का कार्य किया है। उक्त दोनो प्रतिनिधियों ने सिर्फ अपना विकास करने का काम किया है। जनता का विकास से कोई लेना- देना नहीं है। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी को विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा तो विस क्षेत्र में विकास का गंगा बहाने का काम करूंगा। उन्होंने कहा कि विश्रामपुर विधानसभा में पिछले जो 40 वर्षों में काम नहीं हुआ है उसे मैं पांच वर्ष में कर दिखाने का काम करूंगा। अंजू सिंह ने कहा कि विश्रामपुर विधानसभा के जनता आज भी ठगा हुआ महशुस कर रहे है। विस क्षेत्र में जो विकास होना चाहिए वे नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि विश्रामपुर के बहुत सारे गांव में सड़क, बिजली, पानी की व्यवस्था नहीं है। आज भी वाहां के लोग दूसरे जगह से पानी भरने का काम करते है। इस मौके पर बहुजन समाज पार्टी के वीरेंद्र साव, विरेंद्र चंद्रवंशी, सुनेश्वर सिंह, संजय कुमार गौतम, राहुल दूबे, नैमुद्दीन अंसारी, श्याम बिहारी विश्वकर्मा, गुड़ु पांडेय सहित कई लोग उपस्थित थे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!