दिल्ली मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी राजनीतिक साजिश है: मंटु पांडेय
गढ़वा: कल ईडी द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी एक राजनीतिक साजिश के तहत किया गया जो कि लोकतंत्र को शर्मसार करने वाली घटनाओं में शामिल है उक्त बातें आम आदमी पार्टी के मंटू पांडेय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहीं। उन्होने कहा कि एक चुनी हुई सरकार के मुख्यमंत्री को उनके आवास से गिरफ्तार कर भाजपा अपनी लोकसभा में आने वाले रोड़ा को समाप्त कर चुनाव मैदान खाली रखना चाहती है ।आज सारे विपक्षी दलों के मुख्य नेताओ को ईडी सीबीआई का डर दिखाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी चुनावी मैदान साफ करने में लगे हुए क्योंकि वह जानते हैं कि इनके बाहर रहते सरकार बना पाना संभव नही है ।आज जबकि सबसे अधिक भ्रष्टाचारी भाजपा में शामिल है और कोई मुख्यमंत्री तो कोई उपमुख्यमंत्री बन कर पाक साफ बना हुआ है । वाकई में भ्रष्टाचार पर वार होता तो भाजपा के कई शीर्ष नेतृत्व जेल में होता लेकिन सिर्फ अपनी सत्ता बचाने के लिए सरकारी तंत्रों का दुरुपयोग किया जा रहा है ।आज देश में विपक्षी दलों को समाप्त करने की सरकारी योजना नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही है जो कि बहुत ही दुःखद है । ऐसी ही स्थिति बनी रही तो आने वाले समय में सरकार द्वारा लगातार विपक्ष के माध्यम से जनता की आवाज को दबा दिया जाएगा और एक हिटलर शाही शासन को बढ़वा दिया जाएगा। जो कि लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए उचित नही वाकई में केंद्र सरकार द्वारा भरष्टाचार पर नकेल कसने की प्रक्रिया शुरू है तो सबसे भाजपा में शामिल उन भरष्ट नेताओ पर भी नकेल कसे और उन्हें जेल भेजे।