व्यवसायी सह भाजपा नेता के निधन पर शोक सभा का आयोजन
रमना
प्रखंड मुख्यालय मानदोहर निवासी प्रमोद मिश्रा व प्रतिष्ठित व्यवसायी सह भाजपा नेता चंद्रिका प्रसाद के आकस्मिक निधन के बाद बाजार स्थित दुर्गा मंदिर के प्रांगण में दो मिनट का मौन धारण कर उनके आत्म के शांति के लिए प्रार्थना किया गया.इसके पूर्व मंदिर कमिटी के सदस्यों की बैठक की गई.जिसमे पुरोहित प्रमोद मिश्रा के परिजनों को अधिक से अधिक आर्थिक मदद करने का निर्णय लिया गया.इस अवसर पर मंदिर कमिटी के अध्यक्ष दिनेश गुप्ता ने कहा की पुरोहित प्रमोद मिश्रा पूरे बाजार के अभिभावक स्वरूप थे.जो हर सुख दुख में भाग लिया करते थे.जिनके निधन से बाजार वाशियो में शोक की है उनके निधन से अपूर्णीय क्षति हुई है.मौके पर सचिव विश्वजीत कुमार,कोषाध्यक्ष बबलू गुप्ता, उपाध्यक्ष कृष्ण प्रसाद, उमेश प्रसाद गुप्ता,संतोष प्रसाद गुप्ता, पंकज प्रसाद, गुड्डू प्रसाद,सुनील प्रसाद,ललन कुमार,ओमप्रकाश सोनी, पप्पू कुमार,जितेंद्र कुमार,अरविंद कुमार,धनंजय कुमार गुप्ता,सतेंद्र प्रसाद,राजू कुमार,अनिल कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.