सगमा: नव जागरण भगवती संघ के तत्वाधान में दुर्गा पूजा समिति का गठन
सगमा:सगमा प्रखण्ड के मकरी गाँव नव जागरण भगवती संघ के तत्वाधान में दुर्गा पूजा समिति का गठन किया गया ।
जिसमे उपस्थित ग्रामीणों ने सर्वसमिति से रामचन्द्र गुप्ता को अध्यक्ष के रूप में चयनित किया गया जबकि कोशाध्यक्ष के रूप में दो लोगो का नाम जसमे श्रवण कुमार व मुनेस्वर प्रजापति का नाम शामिल है सचिव के रूप में जयप्रकाश यादव को बनाया गया है ।
दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण ढंग से संचालित किए जाने को लेकर संरक्षक के रूप में बीरबल मुखिया इंद्रजीत कुषवाहा एवम पूर्व जीप सदस्य नन्दगोपाल यादव को रखा गया है । इस मौके पर ग्रामीणों ने दुर्गा पूजा व नवरात्र को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने में सहयोग के लिए 21 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई जिसमे मुख्यरूप से पंकज जयसवाल विक्रांत ठाकुर गोरख ठाकुर अभय राम धीरज जयसवाल अवधेस कुमार अजित कुमार सुरेंद्र प्रजापति सिवसंकर ठाकुर बिनोद गुप्ता नितेश प्रजापति का नाम शामिल है ।