Advertisement

अतिक्रमण करने वालों की खैर नहीं, प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर कर दी अभियान की शुरुआत

Share

गढ़वा: गढ़वा के बंशीधर नगर में अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू हो चुका है। जेसीबी लगाकर अतिक्रमण हटाने का काम किया जा रहा है। पहले दिन बैल बाजार में अतिक्रमण हटाने का काम शुरू हुआ। इसे लेकर वरीय पदाधिकारी कार्यपालक दंडाधिकारी अजय कुमार तिर्की, अंचल पदाधिकारी अरुण कुमार मुंडा, विसुनपुरा सीओ, सीआई दुखन राम और बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान मौजूद थे। खड़े होकर पदाधिकारियों ने बैल बाजार में किये गए अतिक्रमण को हटवाया। हालांकि पहले ही बड़ी संख्या में लोगो ने अतिक्रमण हटा लिया था। कई घरों के छज्जा, सीढ़ी को जेसीबी लगाकर तोड़ा गया।

एसडीओ आलोक कुमार के निर्देश पर शहर को अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान आज से शुरू हुआ है। शहर के बैल बाजार, सब्जी बाजार, चेचरिया, मुख्य बाजार और हेन्हों मोड़ के अलावे शहर में एनएच-75 के किनारे किये गए अतिक्रमण को हटाया जाना है। इसके लिए टीम बनाकर पहले ही मापी कर लाल रंग से निशान लगा दिया गया है। वही अतिक्रमण मुक्त अभियान को लेकर लोगो मे हड़कंप मचा हुआ है। आज भी बड़ी संख्या में लोग इस कार्यवाई को देखने बैल बाजार पहुँचे थे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!