भवनाथपुर: अंचल कर्मियों का एक और नया कारनामा
भवनाथपुर :- अंचल कर्मियों का एक और नया कारनामा सामने आया है। नया मामला दूसरे व्यक्ति के केवाला के आधार पर दूसरे के रजिस्टर 2 एवं ऑनलाइन रशिद काट दिया गया। भुक्तभोगी ने अनुमंडल पदाधिकारी श्रीबंशीधर नगर को आवेद देकर जांच कर सुधार कराने की मांग की है। दिए आवेदन में उल्लेख किया है कि मेरे द्वारा पुर्वजो के खतियान के आधार पर अंचल कार्यालय भवनाथपुर में आवेदन देकर रजिस्टर 2 एवं ऑनलाइन रशीद विनोद बैठा एवं अन्य के नाम काटने हेतु आवेदन दिया गया था। उपरोक्त जमीन मेरे पूर्वजो के नाम पर है जिसका लगान अंचल द्वारा 2016-17 तक वसूल किया गया है। उपरोक्त जमीन को मेरे द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर नही करते हुए दूसरे के नाम ऑनलाइन रशीद काट दिया गया है।