Advertisement

खरौंधी: जून – जुलाई माह का लाभुकों से अंगूठा लगाने एवं पर्ची निकालने के बाद भी राशन नहीं देने का आरोप, ग्रामीणों ने सौपा आवेदन

Share

 

खरौंधी: प्रखंड के सुंडी पंचायत का डीलर आदिवासी महिला स्वयं सहायता समूह के द्वारा जून – जुलाई माह का लाभुकों से अंगूठा लगाने एवं पर्ची निकालने के बाद भी राशन नहीं देने का आरोप लगा है , लाभुकों ने शनिवार को खरौंधी प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश महतो को आवेदन दिया है ,लाभुक राजकुमार पाल ,विनोद कुमार पाल, सरिता देवी, कविता देवी ,विनय पाल ,रूबी कुमारी, शांति देवी ,शिव कालिया देवी, पाना देवी ,चिंता देवी ने लिखित आवेदन में उल्लेख किया है की डीलर हलकनिया देवी के द्वारा जून और जुलाई माह का अंगूठा लगा देने के बाद लाभुकों से बोले की दो दिन बाद आपलोग को राशन मिल जायेगा, राशन डीलर द्वारा अभी तक नहीं दिया गया है लेकिन जब तीन दिन होने के बाद जब राशन नहीं मिला तो हम लोगों ने डीलर से पूछा तो डीलर के द्वारा बोला गया कि राशन नहीं आया है जिसकी वजह से हम राशन नहीं दे पाएंगे, अब आप लोग को राशन एक महीना बाद मिलेगा, साथ ही डीलर के द्वारा राशन कार्ड पर दो से तीन केजी का कटौती भी किया जाता है , डीलर द्वारा धमकी दिया जाता है की कोई कहीं भी शिकायत नहीं करेगा, साथ ही डीलर के द्वारा सभी लाभुकों का ई पॉश मशीन में धोती साड़ी दोनों वितरण कर दिया गया है लेकिन लाभुकों का एक ही धोति या साड़ी मिला है ,जिसको लेकर लाभुकों ने खरौंधी प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन दिया है। 

पूर्व प्रमुख गोरखनाथ चौधरी ने बताया कि आए दिन प्रखंड में डीलर के द्वारा इसी प्रकार के कटौती एवं राशन कम देने की मामला आ रहा है । मैं इसकी लिखित सूचना जिला प्रशासन को करूंगा एवं ऐसे डीलरों पर कार्रवाई करने की मांग करूंगा। 

 

राशन आने के बाद लाभुकों को वितरण कर दिया जाएगा: 

आदिवासी स्वयं सहायता समूह के डीलर ने बताया कि राशन कम पड़ जाने के वजह से कुछ लाभुकों को राशन नहीं मिल पाया है जैसे ही राशन आएगा उन लोगों को वितरण कर दिया जाएगा, साथ ही राशन कटौती को लेकर ऊपर से ही राशन कम मिलता है जिसके वजह से हम राशन में कटौती करते हैं ,और धोती साड़ी कम मिला था जैसे ही बाकी धोती साड़ी आएगा हम वितरण कर देंगे । 

 

जाँच के बाद कारवाई किया जायेगा: 

खरौंधी प्रखंड विकाश पदाधिकारी गणेश महतो ने बताया की लाभुकों के द्वारा आवेदन मिला है जांच के बाद ही कारवाई किया जायेगा।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!