भवनाथपुर: प्रखंड स्टेयरिंग सह अनुश्रवण समिति की बैठक
भवनाथपुर। प्रखंड स्टेयरिंग सह अनुश्रवण समिति की बैठक प्रखंड कार्यालय शनिवार को सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी जयपाल महतो कि अध्यक्षता में कराई गई। बैठक मे निम्नांकित प्रस्ताव लाया गया।
सभी पोषण वाटिका हेतु चयनित विद्यालय में सभी रसोइया का 6 दिनों का डिमांड लगाकर भुगतान किया जाएगा,किसी भी परिस्थिति में मध्यान भोजन बंद नहीं करना है यदि बंद होता है तो संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी
,सभी विद्यालय प्रधान एमडीएम का शत प्रतिशत एसएमएस विद्यालय अवधि में करना सुनिश्चित करें एसएमएस नहीं करने वाले प्रभारी पर कार्रवाई की जाएगी,प्रखंड के सभी सीआरपी बीआरपी दो-दो विद्यालय का जांच कर एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विजय पाण्डेय, मध्याहन भोजन प्रभारी रामविजय गुप्ता,प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रविंद्र मेहता , विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष बबन पासवान, प्रभारी गोदाम प्रबंधक शिव कुमार यादव सहित कई लोग उपस्थित रहे।