Advertisement

खरौंधी : डीलर द्वारा राशन कम देने की शिकायत मिलने पर डीलर की दुकान जांच करने पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी

Share

 

खरौंधी प्रखंड के अरंगी पंचायत में लाभुको के द्वारा डीलर पर लगाया गया आरोप को लेकर खरौंधी प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी गणेश महतो ने शुक्रवार को जांच किया । लाभुको का आरोप था कि ताज महिला स्वयं सहायता समूह का डीलर के द्वारा हम लोग का राशन कार्ड पर साड़ी और धोती दोनों लिखा गया था, जिसमें एक ही साड़ी या धोती दिया गया था, इसके साथ ही प्रत्येक राशन कार्ड पर 2 से 3 केजी राशन का कटौती किया जाता है । जिसको लेकर मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय में सभी लाभुको के द्वारा डीलर के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया गया था ,जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा आश्वासन दिया गया था ,कि जांच के बाद ही कोई कारवाई किया जाएगा ,आवेदन को देखते हुए शुक्रवार को जांच करने पहुंचे प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी,

 

वहां पर मौजूद लाभूको का कहना है कि डिलर के द्वारा जो लिखा गया है राशन कार्ड पर धोती और साड़ी तो हमलोग को धोती और साड़ी दोनों दिया जाए और राशन उठाओ में किसी प्रकार की कटौती नहीं किया। यदि दोबारा इसी प्रकार से करते हैं तो हम लोग जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर दूसरे डीलर को बनाने की आग्रह करेंगे

 

*डीलर द्वारा बताया गया कि लाभुको का जो मांग हैं वह हम पुरा करेंगे*

धोती साड़ी को लेकर जो कार्डधारीयो के द्वारा हंगामा किया जा रहा है जो मेरे द्वारा गलत हो गया है की धोती और साड़ी एक देकर दो लिखा गया है जो हमलोग को 65% मिला था लेकिन हम अपना से 35 % खरीद कर लाभुकों को वितरण करेंगे, और इसके साथ ही राशन में किसी प्रकार का कटौती नहीं करेगे।

*प्रखंड विकास पदाधिकारी सह खाद आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि जांच में सही पाया गया है*

इस संबंध में खरौंधी प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश महतो ने बताया कि लाभुको के द्वारा दिया गया आवेदन का जांच किया गया है जहां डीलर के द्वारा राशन कार्ड पर एक धोती या साड़ी देकर धोती साड़ी दोनों लिखा गया था जो गलत है इसे लेकर जिला आपूर्ति पदाधिकारी को भेजा जाएगा जिसमें जिला आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा कार्रवाई किया जाएगा।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!