भवनाथपुर: पंडरिया पंचायत के सरैया में सहिया का चुनाव सर्वसम्मति नही बनने के कारण वोटिंग के माध्यम से संपन्न
भवनाथपुर। प्रखंड के पंडरिया पंचायत के सरैया में सहिया का चुनाव सर्वसम्मति नही बनने के कारण वोटिंग के माध्यम से किया गया।जिसमे रंगिता कुंवर पति स्व चितरंजन कुमार को 38 मत, नमिता गुप्ता पति आशीष कुमार को 15 मत, रिंकू देवी पति सोमनाथ साह को 14 मत प्राप्त हुआ। जिसमे रंगिता कुंवर को विजय घोषित किया गया । इस मौके पर पर्यवेक्षक बीटीटी ब्रज मोहन पासवान, मुखिया प्रतिनिधि अनिल चौबे, एएनएम अंचला कुमारी,ग्रामीण महावीर साह,रमेश साह,भरत साह बीरबल साह,अनिल कुमार,धर्मेंद्र कुमार,अखिलेश साह ,चंद्रकेश्वर साह,ब्रजेश कुमार,संतोष साह,शिवनंदन साह,आशीष साह,अवधेश साह,पंकज कुमार,नंदू साह अतुल कुमार,अभिशेख,रीना देवी,गीता देवी,ललिता देवी,सोनी देवी,सुनीता देवी,संगीता देवी,कंचन देवी सहित सैकड़ों महिला पुरुष उपस्थित थे।