Advertisement

धुरकी : कैशपोर माइक्रो क्रेडिट केंद्र प्रधान वर्कशॉप कार्यशाला का धुरकी शाखा मे किया गया आयोजन

Share

कृष्णा यादव

 

धुरकी । गढ़वा । धुरकी प्रखंड मुख्यालय स्थित कैशपोर शाखा परिसर मे रविवार को माइक्रो क्रेडिट केंद्र प्रधान वर्कशाप कार्यशाला का आयोजन का उद्घाटन थाना प्रभारी सदानंद कुमार व शाखा प्रबंधक अवनीश पांडेय ने किया. इस दौरान कार्यशाला मे मौजुद कैशपोर कर्मियों ने थाना प्रभारी सदानंद कुमार को माला पहनाकर और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया, वहीं सम्मानित होने के बाद थाना प्रभारी ने इस कार्यक्रम मे उपस्थित सभी महिला पुरूषों को संबोधित करते हुए कहा की कैशपोर माइक्रो क्रेडिट फाइनेंस से पुर्व गांव के लोग साहूकार महाजनो से कर्ज लेते थे, लेकिन कैशपोर माइक्रो क्रेडिट से आज शत-प्रतिशत गांव की बेरोजगार आबादी को स्वरोजगार करने के लिए लोन मिल रहे है. वहीं शाखा प्रबंधक अवनीश पांडेय ने इस वर्कशॉप के उद्देश्यों को बताया की आरबीआई द्वारा प्रदत्त सदस्या के अधिकार तथा कैशपोर द्वारा सदस्यो हेतु वित्तीय और सेवाओ से संबंधित जागरूकता अभियान है.

शाखा प्रबंधक ने कहा की कैशपोर द्वारा वित्तीय साक्षरता सूक्ष्म श्रण सहायता शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के तहत ग्रामीण क्षेत्रो के गरीब महिलाओ को उनके स्वयं सहायता समुह के माध्यम से गरीबी तंगहाली के दुष्चक्र से बाहर निकालने के उद्देश्य से ही यह यह जन जागरूकता चलाया जा रहा है. इस कार्यक्रम मे सीएचआइबी शशिकांत यादव, पीआरो विरेंद्र कुमार यादव, एचइएसएम अभिमन्यु कुशवाहा, भवनाथपुर शाखा के प्रबंधक विकास कुमार नगरउटारी के निरज कुमार सिंह, मेराल के आजाद अहमद, केंद्र प्रबंधक चंद्रभान यादव, गुरू प्रसाद यादव संदीप पांडेय रवींद्र कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे.


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!