Advertisement

धुरकी : होली त्यौहार को लेकर थाना परिषद में शांति समिति की बैठक किया गया।

Share

कृष्णा यादव(टाईगर)

 

 

धुरकी । गढ़वा । होली और शब ए बारात पर्व को लेकर धुरकी थाना परिसर में गुरुवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में धुरकी बीडीओ अरुण कुमार सिंह, सगमा बीडीओ सत्यम कुमार, थाना प्रभारी सदानंद कुमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। बैठक में धुरकी बीडीओ अरुण कुमार सिंह ने सभी क्षेत्रवासियों को होली और शब ए बारात पर्व की शुभकामनाएं देते हुए पर्व शांतिपूर्ण व आपसी सद्भाव से मनाने की अपील किया। सगमा बीडीओ सत्यम कुमार ने कहा की डीजे साउंड के माध्यम से अश्लीलता गाने नही बजाएं। साथ ही अपने अपने पंचायत में जनप्रतिनिधि पानी का टैंकर उपलब्ध रखेंगे। अग्निशमन का व्यवस्था करेंगे ताकि पटाखे से कही आग न लगे। वहीं थाना प्रभारी सदानंद कुमार ने कहा कि होली पर्व के दौरान हुड़दंग से बचें और अफवाहों से दूर रहें। कोई समस्या हो तो थाना को सूचित करें। थाना प्रभारी ने कहा की होली के दिन पुलिस नियमित रूप से क्षेत्र में गस्ती करेगी। पर्व के दौरान सोशल मीडिया पर अफवाह तथा भड़काऊ पोस्ट शेयर करने वालों पर विशेष ध्यान रखा जायेगा। ऐसे लोगों को चिन्हित कर कानूनी कारवाई की जायेगी। शांति समिति की बैठक में लोगो ने थाना प्रभारी से होली के पूर्व शराब बिक्री पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने की बात कही। इसके साथ ही हर जगह पुलिस पेट्रोलिंग और दो पहिया वाहन चालकों पर नजर रखने की बात भी कही। कार्यक्रम का संचालन पुर्व मुखिया लक्ष्मण यादव ने किया।

इस दौरान प्रखंड प्रमुख शांति देवी, सगमा प्रमुख अजय साव, जिला परिषद सदस्य सुनीता कुमारी, सगमा पुर्व जिला परिषद नंद गोपाल यादव, सांसद प्रतिनिधि सुदर्शन गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि अखिलेश यादव, रामप्रवेश गुप्ता, मंडल महामंत्री मंगल यादव ,भाजपा युवा नेता मनोज कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि इस्लाम खान, महबूब अंसारी, रघुनाथ सिंह, साबिर अंसारी, बिससुत्री उपाध्यक्ष मनान अंसारी, दामोदर जयसवाल, सहादत अंसारी, कुदुस अंसारी, प्रताप जयसवाल, बिपिन यादव, सुनील कोरवा सहित बड़ी संख्या में दोनो समुदाय के लोग उपस्थित थे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!