Advertisement

गढ़वा: बीडीओं ने की समीक्षा बैठक

Share


गढ़वा: शनिवार को प्रखंड कार्यालय गढ़वा के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुद कुमार झा की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक रखी गई। जिसमें मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना ,पेंशन योजना, 15वें वित्त से संबंधित सरकार के द्वारा जो निर्देश दिया गया। उससे संबंधित सभी जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया तथा मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए सुनहरे अवसर का लाभ लेते हुए स्वरोजगार से जुड़ने की बात कही। श्री झा के द्वारा कहा गया कि अधिकतम संख्या में इसका लाभ सभी बेरोजगार युवक-युवतियों को दें। इसके लिए लोगों को प्रत्येक गांव में घूम कर इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने की आवश्यकता है। प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि अधिकतम संख्या में इस योजना का लाभ बेरोजगार युवक ले इसका विशेष ध्यान दिया जाए। बैठक में सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत सभी शिक्षकों से इसकी जानकारी प्राप्त करने की बात कही गई। यदि अभी भी कोई छात्राएं इस लाभ से वंचित हैं, तो उनका भी आवेदन जरूर लें। 15 वें वित से संबंधित वित्तीय वर्ष 21-22 में जो भी जन उपयोगी योजना बाकी रह गया है उन योजनाओं को शीघ्र लेकर उनका नियमानुसार व्यय करना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड प्रमुख विमला देवी, उप प्रमुख फैजुल अंसारी, जिला परिषद सदस्य अमृतांजलि दुबे, जैदउल्लाह अंसारी, मुखिया नारद तिवारी, अशोक कुमार, शरीफ अंसारी, मुखराम भारती ,बसंत चौबे, नाजिया खातून आदि तथा सभी पंचायत समिति सदस्य सभी पंचायत सचिव उपस्थित थें।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!