Advertisement

गढ़वा: सदर अस्पताल के उपाधिक्षक के साथ हुई मारपीट के बाद, धरने पर बैठे डॉक्टर और कर्मी!

Share

अतुलधर दुबे

गढ़वा : सिविल सर्जन ऑफिस में हंगामा और सदर अस्पताल के डीएस डॉ अवधेश सिंह के साथ  धक्कामुक्की और हाथापाई की घटना से क्षुब्ध डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ धरने पर बैठकर विरोध प्रकट कर रहे हैं। 

शुक्रवार की सुबह सदर अस्पताल में चिकित्सकों, चिकित्साकर्मियों, आयुष चिकित्सकों और एनआरएचएम के कर्मियों की बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया है।

इसकी जानकारी देते हुए जिले के सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि बीमार मरीज और पब्लिक को परेशानी नहीं हो इसलिए इमरजेंसी सेवाएं जारी रहेगी। इमरजेंसी सेवा को छोड़ ओपीडी समेत सारे कार्य बाधित रहेंगे। 

 

उन्होंने बताया कि बैठक में कल की घटना में शामिल लोगों पर गढ़वा थाने में एफआईआर कराने, घटना से जिले के डीसी, डीडीसी और यूनियन के प्रदेश नेतृत्व को अवगत कराने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि उनलोगों को आयुष चिकित्सकों और एनआरएचएम कर्मियों का समर्थन प्राप्त है।

 

सीएस डॉ अनिल कुमार सिंह, एसीएमओ डॉ अरुण कुमार सिंह, डीएस डॉ अवधेश कुमार सिंह, पूर्व सीएस डॉ एनके रजक, पूर्व सीएस डॉ कमलेश कुमार, पूर्व सीएस दिनेश सिंह, डॉ दिवाकर, डॉ निशांत, डॉ दिनेश सिंह, डॉ विकास कुमार, डॉ रवि, डॉ जियाउल हक, डॉ पुष्पा सहगल, डॉ मेहरू यामिनी, डॉ सीमा, डॉ स्नेहलता, डॉ माया, डॉ राजेश सिंह, डॉ टी पीयूष, डॉ नाथुन साह, डॉ पी कसमूर, डॉ पीयूष प्रमोद, डॉ प्रशांत प्रमोद, डॉ पंकज प्रभात, डॉ अनिल साह, डॉ असजद अंसारी, डॉ राकेश तरुण, डीपीएम प्रवीण सिंह, डॉ आरएस सिंह, डीपीसी जे एक्का, सीसीओ कंचन कुमार, राकेश कुमार, रवि कुमार, बिमलेश कुमार, डॉ बीरेंद्र कुमार समेत सभी मेडिकल स्टाफ धरने पर बैठे हुए हैं।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!